मध्य प्रदेश

बाणसागर क्रिकेट टूर्नामेंट अबेर सीजन-4 के चौथे दिन मुकाबले में अबेर ने मटेहना को हराया

 सतना
 ग्राम पंचायत अबेर बाणसागर क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 4 चौथे दिन अबेर व मटेहना के मध्य मैच खेला गया। जिसमें मटेहना की टीम ने 20 ओवर में 159 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में अबेर की टीम ने 17 ओवर में ही 163 बना कर जीत दर्ज कर लिया। मैन ऑफ द मैच 18 रन 3 विकेट गोलू भैया  रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सर्वेश सिंह कोटर प्रा. स्वास्थ्य केंद्र, अध्यक्षता डॉ. सत्येंद सिंह जी  फरमाशिष्ठ,  विशिष्ट अतिथि बीरेंद्र सिंह बघेल,शुभम तिवारी, श्रुत कीर्त शुक्ला, अर्जुन सिंह (नहर सदस्य) राजधर सिंह, शिब्बू शुक्ला, छोटे सिंह, आयोजक ग्राम पंचायत अबेर सरपंच श्रीमती अन्नू सिंह, संरक्षक सूरज भान सिंह, अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष चक्रधर सिंह, सचिव बालकृष्ण त्रिपाठी, संचालक एड. राजेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, खेल प्रभारी श्रीधर सिंह, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह, दिनेश सिगरौल, संदीप सिंह, अर्जुन सिंह, युवराज सिंह, भाटिया,शुभम हेमंत विश्वकर्मा पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, प्रतीक सिंह, उपेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, रवि सिंह, ज्ञान सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, नरेंद्र पाण्डेय जी बिहरा, अतुल, दलप्रताप, राजा, विकास, आशीष त्रिपाठी जी, नीरज, शेरू, संजय तिवारी, धीरू ,बल्लू अग्निहोत्री, शुशील सिंह, विक्रम, संतोष, राजा, अभय राज, आदि बड़ी संख्या में संभागीय स्तर के मेहमान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button