बिलासपुर
मध्य रेलवे कोपरगांव एवं कान्हेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं कोपरगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा। यह कार्य दिनांक 23 एवं 24 जनवरी, को किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाडि?ो का परिचालन प्रभावित रहेगा।
21, 22 एवं 23 जनवरी, को कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23, 24 एवं 25 जनवरी, को गोंदिया से चलने वाली 11039 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।