रायपुर
स्टेट पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन पुरानी बस्ती दत्तात्रेय मंदिर में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नंदे साहू, रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल एवं विशेष अतिथि समाजसेवी श्री अरुण विश्वकर्मा उपस्थित थे।
रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव मानिक ताम्रकार एवं पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छग के महासचिव उदल वाल्मीकि ने बताया कि प्रतियोगिता में रेलवे, छग पुलिस, कोल माइंस, पोस्टल के खिलाड़ी के साथ 17 जिले के 90 खिलाड़ियों ने प्रथम दिवस भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मे लखपति सिंदूर, अमित रामटेके, सोहन वर्मा, निवास साहू, प्रीत पाल तांडी, इंदु अम्बाडे, राम नगीना, राजा पवार, सुषमा सिंह, सागर दास, भाग्य राज महंत शामिल थे।