छत्तीसगढ़

मंडल के कोरबा रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिलासपुर

मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के उद्देश्य से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जाता है।

इसी संदर्भ में मंडल के कोरबा रेलवे स्वास्थ्य केन्द्र में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 07.30 से शाम 05 बजे तक आयोजित इस शिविर में बिलासपुर रेलवे चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशयन द्वारा जांच की गई 7 शिविर में विभिन्न विभागों के लगभग 281 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में शुगर, बीपी एवं ईसीजी आदि की भी जांच की गई तथा दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई। इस दौरान विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग भी की गई तथा 170 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया।साथ ही स्टाफ व्यथा शिविर का आयोजन कर 42 कर्मचारियो का रूद्बष्ठ का पंजीयन किया गया। इसके साथ ही साथ डाक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों के लक्षण, प्रकार, इससे होने वाली हानि तथा परहेज तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियां एवं परामर्श देकर जागरूक किया गया।साथ ही महिलाओं में होने वाली कैंसर के प्रति स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई।

इसके अलावा शाम 5 बजे से स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 30 बच्चों का पंजीयन किया गया। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं स्वस्थ बच्चों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (सेक्रो) बिलासपुर मंडल के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। इस शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाँ. सुमित प्रकाश, वरि. मंडल चिकित्सा अधिकारी डाँ. अभिषेक, मंडल चिकित्सा अधिकारी डाँ.एम.टोपनो, मंडल चिकित्सा अधिकारी डाँ.बी.राठौर, फिजीशियन डाँ. जगन्नाथ कुलकर्णी, जीडीएमओ कोरबा डाँ.एश्वर्या, मंडल चिकित्सा अधिकारी डाँ.कनुप्रिया सहित केंद्रीय चिकित्सालय एवं बिलासपुर मंडल के डाक्टरों की टीम के अलावा चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं कर्मचारियों की सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button