Uncategorized

BJP ने किया पाक क्रिकेट का बेड़ा गर्क, रमीज राजा के बयान पर भड़का BCCI

 नई दिल्ली 
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। बीसीसीआई के टॉप अधिकारी रमीज राजा के इस बयान पर काफी भड़के हुए हैं। 60 वर्षीय रमीज राजा ने कहा कि बीसीसीआई में जो कुछ भी हो रहा है, उसके पीछे बीजेपी का माइंडसेट है। राजा ने कहा कि पाकिस्तान को आईसीसी फंडिंग से ऊपर उठने की जरूरत है।

राजा ने कहा, 'दुर्भाग्य से भारत में जो कुछ भी हो रहा है, उसके पीछे बीजेपी का माइंडसेट है। पाकिस्तान जूनियर लीग (पीजेएल) या पाकिस्तान विमेंस लीग (पीडब्ल्यूएल) जो मैं लेकर आया था उसके पीछे कारण यही था कि पीसीबी खुद अपना पैसा बनाए। जिससे हमें आईसीसी की फंडिंग पर आश्रित ना होना पड़े, जो हमारे लिए अभी बहुत अहम है। हमारी आजादी कॉम्प्रोमाइज हो रही है क्योंकि आईसीसी के रिसोर्स इंडिया से आते हैं। अगर भारत का माइंडसेट पाकिस्तान घटाने का है, तो ऐसे में ना हम इधर के रह जाएंगे ना उधर के।'

इनसाइड स्पोर्ट्स पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'वह फ्रस्ट्रेटेड आदमी है। कुछ भी बड़बड़ाने से पहले उसके पास कोई लॉजिक नहीं होता है। पॉलिटिक्स को क्रिकेट से मिक्स करते देखना बहुत दिमाग खराब करने वाला है। वह ऐसा पहले भी कर चुका है और आगे भी ऐसा करता रहेगा। हम उसके बयान को लेकर किसी तरह से चिंतित नहीं हैं।'
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button