छत्तीसगढ़

अम्बेडकर अस्पताल के नेत्र विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन पहुंच रहे 150 से 200 मरीज

रायपुर

डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के नेत्र विभाग के बाह्य रोगी विभाग (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट/ओपीडी) में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज अपना उपचार कराने पहुंच रहे हैं। नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में नेत्र /आंख से सम्बन्धित सामान्य एवं गंभीर बीमारियों के लिए अत्याधुनिक उपचार सुविधा उपलब्ध है। मरीजों के नेत्र रोग से सम्बन्धित आॅपरेशन /सर्जरी में भी निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रतिदिन औसतन 20 से 30 मरीजों की सफलतापूर्वक सर्जरी की जा रही है। नेत्र रोग विभाग में मोतियाबिंद के अलावा अन्य जटिल आॅपरेशन जैसे रेटिना, ग्लूकोमा एवं कार्निया के आॅपरेशन के साथ-साथ बच्चों के आंखों से सम्बन्धित सर्जरी सफलतापूर्वक किये जा रहे हैं। मोतियाबिंद के आॅपरेशन के बाद मरीजों को काला चश्मा भी निशुल्क दिया जाता है।

नेत्ररोग विभाग में वर्तमान में अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध है जिससे मरीजों के आंखों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है। आधुनिक एवं नवीनतम नेत्र उपचार के उपकरणों में फंडस इमेजिंग कैमरा, बी स्कैन विद यूबीम, याग लेजर, डबल फ्रीक्वेंसी ग्रीन लेज? विद स्लिट लैम्प आईएलओ, आॅप्थेल्मिक बायोमेट्री, आटो रिफ्रैक्टर, ओसीटी मशीन, ए स्कैन, किरैटोमीटर इत्यादि मशीन उपलब्ध है। इन मशीनों की सहायता से नेत्ररोग विभाग में आंखों की जटिल से जटिल बीमारियों के इलाज हेतु विषय विशेषज्ञ की उपलब्धता है जो सप्ताह के सातों दिन ओपीडी में इलाज के लिए उपलब्ध रहते हैं। मरीजों के जांच एवं उपचार की व्यवस्था के तीन चरण हैं:- ओपीडी में जांच एवं इलाज, ओपीडी से आईपीडी में भर्ती की प्रक्रिया, आईपीडी से सर्जरी/आॅपरेशन की प्रक्रिया। इनके अलावा यदि कोई भी आपातकालीन दुर्घटना का शिकार होता है तो चौबीस घंटे आपातकालीन चिकित्सा उपलब्ध है।

शासन की स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत मरीजों के नेत्र रोग उपचार की निशुल्क व्यवस्था है। विभाग के विशेषज्ञों द्वारा साप्ताहिक रूप से जिला अस्पताल एवं अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी सेवाएं दी जा रही हैं एवं वहां के जटिल मरीजों का इलाज एवं आॅपरेशन हेतु विभाग में लाया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button