मध्य प्रदेश
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियाँ हुई पूरी
मुख्यमंत्री चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर की समीक्षा
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 11 और 12 जनवरी को हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि समिट की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। आमंत्रित उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं सहित समिट में विभिन्न सत्रों और सेक्टोरल प्रेजेंटेशन के बारे में चर्चा की गई।
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित प्रवासी भारतीय और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के साथ अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और इंदौर जिला प्रशासन एवं संभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।