देश

सेना ने सर्च ऑपरेशन में 2 आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

नई दिल्ली
भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर स्थित पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो घुसपैठियों को मार गिराया है। रविवार को शुरू किए गए तलाशी अभियान में सेना को, मारे गए आतंकवादियों से दो मैगजीन और 21 राउंड कारतूस के साथ एक एके 47 राइफल, एक मॉडिफाइड एके 56 राइफल, एक मैगजीन, एक चाइनीज पिस्टल, उसके जिंदा कारतूस , दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड और दो हाई एक्सप्लोसिव आईईडी और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

सेना का कहना है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। भारतीय सेना ने इस विषय में आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। नियंत्रण रेखा और बाड़ पर सैनिकों को सतर्क कर दिया गया और वे क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे। लगभग रात 7 बजकर 45 मिनट पर घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों द्वारा माइन विस्फोट किए जाने के कारण एक जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद लगभग 5 मिनट बाद सैनिकों ने बाड़ के पास हलचल देखी और आतंकवादियों पर निशाना साधकर उन पर गोलियां चलाईं।
सेना के मुताबिक, एक बार जब गोलीबारी बंद हो गई, तो बाड़ पर मौजूद हमारे सैनिकों और नियंत्रण रेखा पर मौजूद सैनिकों ने उन्हें भागने से रोकने के लिए फिर से घेराबंदी की। घेराबंदी वाले क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखने के लिए रात्रि सक्षम क्वाडकॉप्टर और अन्य निगरानी उपकरणों को इस्तेमाल में लाया गया। सैनिकों ने 8 जनवरी की सुबह 2 बजे तलाशी अभियान शुरू किया। खोज बहुत सोच बूझकर की गई, क्योंकि यह क्षेत्र न केवल घनी झाड़ियों से घिरा हुआ है, बल्कि यहां कई खदानें भी हैं।

सेना के मुताबिक, अब तक की तलाशी में दो शव, हथियार, मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है। सेना ने अब तक दो मैगजीन और 21 राउंड कारतूस के साथ एक एके 47 राइफल, एक मोडिफाइड एके 56 राइफल, एक मैगजीन, एक चाइनीज पिस्टल, उसके जिंदा कारतूस, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड और दो हाई एक्सप्लोसिव आईईडी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

इससे पहले 29 दिसंबर 2022 को कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पार से भारी बारिश की आड़ का सहारा लेकर घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे तीन आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि को पकड़ा था। सैनिकों द्वारा प्रभावी गोलाबारी से चुनौती दिए जाने पर आतंकवादी जंगलों में भाग निकले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button