छत्तीसगढ़
विधायक जैन की इंस्टाग्राम आईडी हैक, ठग ने लोगों से मांगे पैसे
जगदलपुर
बस्तर में साइबर ठगों की जद में आम लोगों के साथ ही अब वीआईपी भी आते जा रहे हैं। ताजा मामला जगदलपुर विधायक और संसदीय सचिव रेखचंद जैन का सामने आया है। उनकी इंस्टाग्राम आईडी को साइबर ठगों ने हैक कर ली। इसके बाद साइबर फ्रॉड जैन के फॉलोवर्स को मैसेज भेजकर पैसे की डिमांड करने लगा। कुछ जागरूक लोगों ने इसकी सूचना तत्काल विधायक जैन को दी। जैन ने सूचना मिलते ही तत्काल जगदलपुर के साइबर सेल में मामले की शिकायत की और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि अगर इस तरह का कोई भी मैसेज उन तक पहुंचे तो इसे सही ना माना जाए और इंस्टाग्राम की आईडी पर इसे रिपोर्ट करें। विधायक रेखचंद जैन ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल में करते हुए आईडी को तत्काल रिकवर करते हुए दोषी ठगों पर कार्रवाई करने कहा है।