बाणसागर क्रिकेट टूर्नामेंट अबेर सीजन -4 का भव्य शुभारंभ 10 को
सतना
पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अबेर में बाणसागर क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 4 का उद्घाटन मैच मंगलवार 10 जनवरी से बाणसागर विद्युत मंडल के मैदान में शुरू हो रहा है इस मैदान में संभाग स्तर का मैच खेला जाता है जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही उनके प्रतिभा प्रदर्शन व मार्गदर्शन के लिए दूरदराज से कोच व प्रदेश स्तर के मेहमान उपस्थित रहेंगे।
क्रिकेट समिति के संरक्षक सूरजभान सिंह ने बताया कि विगत वर्षों से यह मैच बाणसागर क्रिकेट मैदान में खेला जाता है जहां संभाग स्तर की 16 टीमें भाग लेती हैं वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम रोशन करती हैं इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹25000 उपविजेता टीम को ₹12000 नगद पुरस्कार दिया जाता है। दोनों टीमों को एक-एक टॉफी व खिलाड़ियों को क्रिकेट ड्रेस पहनने को दिया जाता है, व मैन ऑफ द सीरीज ₹5000 है। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा जहां मैच 20-20 ओवरों का वह गुरु की गेंद से खेला जाएगा।
खिलाड़ियों को प्रतिभा को देखकर मंचासीन अतिथियों द्वारा उत्साहित राशि भविष्य को निखारने का अवसर भी प्राप्त होगा, उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि रावेन्द्र सिंह (छोटू) जनपद अध्यक्ष रामपुर बघेलान कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह जनपद उपाध्यक्ष अमरपाटन विशिष्ट अतिथि जान्हवी संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 19 विशिष्ट अतिथि कोटर थाना प्रभारी श्रीराम सनोडिया आयोजक सांसद ग्राम पंचायत अबेर के सरपंच अन्नू – कमलेंद्रा सिंह बाणसागर क्रिकेट टूर्नामेंट अबेर के सीजन – 4 के आयोजक गण अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष चक्रधर सिंह, सचिव इंज. विकास सिंह, खेल प्रभारी श्रीधर सिंह गुड्डा, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह पप्पू भैया, सह सचिव एड. उपेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह, सह प्रभारी संजय त्रिपाठी, एंपायर सत्येंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह नीरज सिंह, स्कोरर संदीप सिंह, सुधीर सिंह, अभयराज आदिवासी कॉमेंटेटर राघवेंद्र सिंह, प्रतीक सिंह, अनिकेत सिंह कमेटी के सदस्य बालकृष्ण त्रिपाठी, एड. राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह शिक्षक, पुष्पराज सिंह शिक्षक, सत्येंद्र सिंह पुलिस, चंद्रहास सिंह, राजधर सिंह, हेमराज सिंह, समीप सिंह, विपिन सिंह (बेटू), रवि सिंह, विपिन अग्निहोत्री, ज्ञान सिंह, संतोष साकेत, राजा रावत, डॉ.सत्येंद्र सिंह, रवि, अरुण, अन्नू , प्रमोद, सुनील,अतुल, दीपक,उदयभान, व अन्य लोगों से सहयोग की अपील की गई हैं।