छत्तीसगढ़

पौने चार करोड़ रुपए की लागत से डबल सर्किट 132केवी लाइन ऊजीर्कृत

रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा प्रदेश में बढ़ती हुई विद्युत मांग की सतत् आपूर्ति बनाये रखने अनेक कारगर कदम उठाये गये हैं। इसके तहत आज पौने चार करोड़ रूपए की लागत से निर्मित दूसरा सर्किट 132केवी ईएचटी (अतिउच्चदाब) सर्किट को ऊजीर्कृत किया गया। ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्ज्वला बघेल ने पूजा अर्चना किया और बटन दबाकर इस लाइन से विद्युत प्रवाह प्रारंभ किया।

प्रदेश में उत्पादित बिजली को वितरण केंद्रों तक पहुंचाने के लिये नई पारेषण लाइनों का जाल बिछाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शिवरीनारायण-बनारी डबल सर्किट लाइन को ऊजीर्कृत कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई इस क्षेत्र में औद्योगिक के साथ साथ कृषि पंप कनेक्शन अधिक हैं, इस लाइन के डबल सर्किट होने गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस कार्य में लगभग 3.78 करोड़ रुपए का व्यय हुआ है। इससे शिवरीनारायण क्षेत्र के लगभग 188 गांवों सहित उद्योगों को समुचित वोल्टेज पर बिजली आपूर्ति करने में सहायता मिलेगी। पहले इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिये 132केवी की एक ही ईएचटी सर्किट थी, अब डबल सर्किट होने से ब्रेक डाउन की स्थिति में भी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सर्वश्री संदीप गुप्ता, मुख्य अभियंता के एस रामकृष्ण,, केके भगत, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अविनाश सोने कर, अधीक्षण अभियंता सर्वश्री सी.एम. वाजपेयी, आर.के. अग्रवाल, विजय बहादुर, एस के बाजपेई, कार्यपालन अभियंता सर्वश्री गौतम केनार, जी.आर. जायसवाल, मिलिंद पांडे, प्रतीक भगत, एस एस घोष, बजरंग विश्वकर्मा, गजेंद्र सोनी एवं श्री मोहन कुमार देवांगन कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button