Uncategorized

चला चंबल में फिरकी का जादूगर, एक पारी में झटके 10 विकेट

मुरैना
 डाकुओं और बीहड़ों के लिए बदनाम चंबल की धरती से स्पिन का जादूगर निकला है। मुरैना के रहने वाले अनुज सविता ने अनिल कुंबले की तरह पारी के सभी 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के एक टूर्नामेंट में अनुज ने उज्जैन के खिलाफ यह कारनामा किया। अनुज ने 10.3 ओवर में 24 रन देकर सभी दस विकेट अपने नाम किए। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल था।

मेजर एमएम जगदाले ट्राफी (अंडर-15) क्रिकेट टूर्नामेंट में चंबल का मुकाबला उज्जैन से था। शुक्रवार को इस मुकाबले की दूसरी पारी में जब बैटिंग करने उज्जैन की टीम उतरी तो अनुज की फिरकी में उलझ कर रह गई। उसने एक छोर से लगातार गेंदबाजी की और सभी 10 विकेट चटका डाले। उन्होंने 10.3 ओवर में 24 रन देकर यह रिकॉर्ड कायम किया। इस दौरान उसने तीन ओवर मेडन फेंके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button