Uncategorized

IND vs SL 3rd T20I Predicted Playing 11: अर्शदीप सिंह का कटेगा पत्ता! तो प्लेइंग XI में किसे मिलेगा मौका?

 नई दिल्ली 

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज राजकोट में खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने जरूर जीत के साथ नए साल का आगाज किया था, मगर मेहमानों ने पुणे टी20 में जोरदार वापसी करते हुए भारत को 16 रनों से धूल चटाई थी। दूसरे टी20 की हार के बाद अर्शदीप सिंह की प्लेइंग XI में जगह मिलने पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, खराब स्वास्थ्य की वजह से पहला टी20 मिस करने वाले अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी20 में वापसी की, मगर वह लय में नहीं दिखे। दो में उन्होंने 37 रन खर्च किए जिसमें 5 नो बॉल शामिल थी। खराब रिधम की वजह से वह बाएं हाथ का यह गेंदबाज अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं कर पाया था। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या उन्हें आखिरी टी20 में भी प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए।
 
अगर कोच राहुल द्रविड़ की मानें तो राजकोट टी20 में प्लेइंग XI में बदलाव होने के चांस काफी कम है। दूसरे टी20 के बाद द्रविड़ ने कहा था कि वह प्लेइंग इलेवन में तब तक ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए। 

लेकिन अगर आज अर्शदीप सिंह पूरी तरह से फिट नहीं होते तो भारत प्लेइंग इलेवन में किसे मौका दे सकता है यह भी एक सवाल है। हर्षल पटेल की पहले टी20 में जमकर धुनाई हुई थी जिस वजह से पुणे टी20 की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था। ऐसे में एकमात्र विकल्प मुकेश कुमार के रूप में बचता है। मुकेश को पिछले कुछ समय से भारतीय स्क्वॉड में तो जगह मिल रही है, मगर अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है। ऐसे में टीम दाएं हाथ के इस गेंदबाज को प्लेइंग XI में जगह देने पर विचार कर सकती है।
 
भारत की संभावित प्लेइंग XI – ईशान किशन (w), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI – पाथुम निस्साका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button