मनोरंजन
अवेंजर्स में हॉकआई बन दुनियाभर में छाए जेरेमी रेनर
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जेरेमी रेनर अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करते हैं। उनकी गिनता उन चुनिंदा विदेशी सितारों में होती है जो अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। जेरेमी की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वह हर साल 7 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं। जेरेमी का जन्म साल 1971 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था। जेरेमी ने साल 1989 में मोडेस्टो के फ्रेड सी. बेयर हाई स्कूल से स्नातक किया। साल 2014 में उन्होंने कनाडाई मॉडल सोन्नी पाचिको से शादी की। हालांकि शादी के कुछ ही महीनों के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। जेरेमी ने अपने करियर की शुरूआत 1995 की फिल्म 'नेशनल लैम्पून्स सीनियर ट्रिप' से की। इस फिल्म के बाद वह कुछ टीवी शोज में गेस्ट की भूमिका में दिखाई दिए।