रायपुर
संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत लगातार अलग-अलग वार्डों में वहां की जरूरतों के मुताबिक जो कि खुद वहां के नागरिकों ने तय कर रखा है उन कामों के लिए रोजाना भूमि पूजन करवा रहे हैं और अधिकारियों कर्मचारियों को साथ लेकर भी चल रहे हैं ताकि समय सीमा वह काम पूरा भी हो सके। एक प्रकार से यह काम उन्होने अपने दिनचर्या में शामिल कर रखा है। इस कड़ी में गुरुवार को जोन क्र.08 अन्तर्गत माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 में रोड, नाली एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। भूमिपूजन भी स्थानीय नागरिक ही कर रहे हैं ताकि उन्हे भी अपने जवाबदारी का एहसास हो ताकि वे इसकी मानिटरिंग कर सकें।सुबह-सुबह शीतलहर के बीच काफी संख्या में स्वमेव जुटे लोगों के साथ काफी आत्मीयता से बैठकर विधायक ने चाय भी पी। कुछ बातें निकल गई तो विकास ने कहा कि पूर्व विधायक धरना प्रदर्शन में मस्त रहें हम अपने विकास कार्यों में व्यस्त रहेंगे। किसी को बताने की जरूरत नहीं कि क्या हुआ है और क्या हो रहा पब्लिक सब देख रही है।
माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 में किये गए भूमि पूजन जो आगामी दिनों में पूरा होगा- गणेश नगर क्षेत्र व शिवम विहार कॉलोनी क्षेत्र में रोड व नाली निर्माण, मेहर समाज सामुदायिक भवन निर्माण, सत्यम विहार कॉलोनी खल्लारी मंदिर में नाली निर्माण, कुशल गृह निर्माण फेस 1 से हराही तालाब तक रोड व नाली निर्माण, मंजीत ग्रीन सिटी के पीछे रोड व नाली निर्माण, कल्चुरी समाज के पास मंजीत ग्रीन सिटी क्षेत्र में नाली निर्माण तथा एच.आर. टॉवर से जितेन्द्र अग्रवाल के मकान तक रोड नाली निर्माण।
इस दौरान माधराव सप्रे वार्ड क्र.69 के पार्षद बीरेन्द्र देवांगन, एल्डरमैन डेमेन्द्र यदु, छाया पार्षद भक्कू कश्यप, सीतेन्द्र ठाकुर, सुरेश चन्द्रवंशी, हेमंत कामड़े, धुरऊ राम यदु, सपन गुहा, भूषण चक्रधारी, सोमनाथ चक्रधारी, रितेश साहू, अजय निषाद, कुमारी बाई टण्डन, भारती राठौर, प्रेमलाल बंसोड़, जीवन देवांगन, सूर्यकान्त उपाध्याय, अक्कू सैनिक, मीना शर्मा, मालती साहू, मुकुंद मेश्राम, शिवानंद महिलांगे, एम.एल. बघेल सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।