रायपुर
सदन मे तीसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ,मतांतरण व आरक्षण को लेकर दोनों ही प्रमुख दल कहीं पर पर भी झुकने या सुनने तैयार नहीं हो रहे हैं। लगातार समझाईश का असर न होता देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।
इससे पहले विपक्ष ने डा.चरणदास महंत को विधानसभा अध्यक्ष पद पर चार साल होने पर बधाई दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई दी। वहीं आज एक बार फिर प्रश्नकाल में सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ, जहां फिर से विपक्ष ने सत्तापक्ष पर जमकर हल्ला बोला और एक के बाद एक कई सवालों के जवाब मांगे। बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सत्र के तीसरे दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र के तीसरे दिन आज विपक्ष कानून व्यवस्था के साथ आरक्षण और मतांतरण के मुद्दे पर लगातार हंगामा करते रहे और विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। दोनों ही पक्ष के सदस्य एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं।