मनोरंजन

रकुल प्रीत सिंह बताएंगी सेफ सेक्स की ट्रिक्स, ‘छतरीवाली’ सीधे ओटीटी पर इस दिन हो रही रिलीज

रकुल प्रीत सिंह-स्टारर छतरीवाली का टीजर और रिलीज डेट आखिरकार आउट हो गई है।  ये फिल्म सीध ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। मूवी काफी बोल्ड सब्जेक्ट पर बेस्ड है। हालांकि इससे पहले भी सेक्स एजुकेशन की मूवी बन चुकी हैं, फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया है और इसका निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है। फिल्म में हरियाणा का बैकग्राउंड दिखाया गया है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह एक कंडोम फैक्ट्री में गुणवत्ता नियंत्रण प्रमुख  की भूमिका में हैं। इसमें सुमीत व्यास ने भी अहम किरदार अदा किया है। फिल्म मेकर के मुताबिक छतरीवाली फिल्म सोसायटी को एक मैसेज देती है।  इसमें  पुरुष गर्भ निरोधकों और सेफ सेक्स  की अहमियत को दिखाया गया है। रकुल प्रीत सिंह-स्टारर स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा छत्रीवाली 20 जनवरी को ZEE5 पर रिलीज होगी, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने बुधवार को ट्विटर पर ये जानकारी शेयर की है। रकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का  मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, जमाना बदल रहा है तो हमारी सोच के साथ हमें भी तो बदलना चाहिए। ‘छतरीवाली’ के इस मोशन पोस्टर में रकुल अपने हाथों में ह्यूमैन बॉडी का एक चार्ट पकड़े दिख रहीं  हैं। उनके चेहरे पर बहुत एक्साइटमेंट भी दिख रहा है।  इस मूवी में एक्ट्रेस एक कंडोम टेस्टर का रोल अदा कर रही हैं । इस तरह का किरदार किसी एक्ट्रेस ने नहीं निभाया है। रकुल ने अपनी अदायगी से एक बड़ी फैन फॉलोइंग खड़ी कर ली है। इस फिल्म के डायरेक्टर ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी की है। रकुल प्रीत की अपकमिंग मूवी ‘छतरीवाली’  का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में रकुल प्रीत बेहद बोल्ड किरदार निभाया है। इस तरह का दमदार रोल बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस को ऑफर नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button