मध्य प्रदेश

प्रदेश में 9073 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

भोपाल

 मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी ( MP Patwari Bharti 2023 ) एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 5 जनवरी 2023 से peb.mp.gov.in व peb.mponline.gov.in पर शुरू। इसमें पटवारी के 6755 पद हैं। पटवारी के रिक्त पदों में 2113 पद अनारक्षित हैं। 569 ईडब्ल्यूएस, 868 एससी, 1738 एसटी और 1518 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसकी अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। परीक्षा 15 मार्च 2023 से शुरू होगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि कि वह अलग अलग पदों के लिए एक ही आवेदन करें। उन्हें विभिन्न पदों के लिए अलग अलग आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आवदेन पत्र में उन्हें पदों को वरीयता देनी होगी।

पटवारी पद के लिए योग्यता – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। पटवारी चयन के लिए CPCT स्कोर कार्ड व हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित पास होना अनिवार्य है। हालांकि CPCT पास न होने पर चयनित अभ्यर्थी को CPCT परीक्षा नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पीरियड 3 वर्ष के अंदर पास करना अनिवार्य होगा वरना नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।

आयु : 18 से 40 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

कोविड के कारण दिसंबर 2023 तक अधिकतम आयु सीमा में अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी गई है।

आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

पटवारी- वेतनमान –  5200-20200+2100 ग्रेड पे

परीक्षा शहर – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा और सीधी, रीवा।

लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।

आवेदन फीस –
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए – 520 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग (केवल एमपी के अभ्यर्थियों के लिए) – 250 रुपये
ऑनलाइन आवेदन – कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क – 60 रुपये
सीधी भर्ती – बैकलॉग – कोई शुल्क नहीं 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button