Uncategorized

 जय शाह का ऐलान,एशिया कप 2023 में एक ग्रुप में भारत-पाकिस्तान

नई दिल्ली

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने 2023 और 2024 में होने वाले टूर्नामेंट की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में फैंस की सबसे पहली नजर इस साल पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप 2023 पर पड़ी। जय शाह के ट्वीट के अनुसार सितंबर में एशिया कप वनडे प्रारूम में खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में होगी, वहीं अन्य ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होगा कि नहीं। दरअसल, इस टूर्नामेंट की मेजबानी अधिकारिक रूप से पाकिस्तान के पास है, मगर बीसीसीआई सचिव होने के नाते जय शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।

जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा '2023 और 2024 के लिए एसीसी का पाथवे स्ट्रक्चर और क्रिकेट कैलेंडर पेश कर रहा हूं! यह इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है। शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार देशों के क्रिकेटरों के साथ, यह क्रिकेट के लिए एक अच्छा समय होने का वादा करता है!'

एशिया कप 2023 में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है।

एशिया कप 2023 को लेकर चल रहा है विवाद

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले जय शाह ने एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में साफ कर दिया था कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव के इस बयान के बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था। पाकिस्तान में लंबे समय बाद बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है और टूर्नामेंट से पहले ये बयान मेजबानों के लिए काफी बड़ा झटका है। जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान से यह भी बयान सामने आए थे कि अगर इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो उनकी टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाएगी।

बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान नहीं गई है। 2008 एशिया कप के लिए भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान गई थी। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के चलते लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप के दौरान ही खेले जाते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button