मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में स्काई डाइविंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत पांच जनवरी से दताना एयरस्ट्रिप से

भोपाल

राज्य सरकार मध्यप्रदेश में स्काई डाइविंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत पांच जनवरी से उज्जैन के दताना एयरस्ट्रिप में करने जा रही है। इसमें दस हजार फीट की ऊंचाई से महाकाल की नगरी को देखने का रोमांच प्राप्त हो सकेगा। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरु किए गए स्काई डाइविंग  फेस्टिवल का समापन पंद्रह जनवरी को होगा

प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट एवं जी 20 सम्मेलन के लिए प्रदेश में मौजूद रहने वाले अतिथि भी इस एडवेंचर गतिविधि का आनंद ले सकेंगे। इसका संचालन डीजीसीए एवं यूएसपीए प्रमाणित संस्था स्काई हाई इंडिया द्वारा किया जा रहा है स्काई डाइविंग करने का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिवशेखर शुक्ला का कहना है कि  स्काईडाईविंग फेस्टिवल का पहला संस्करण काफी सफल रहा था। सभी बुकिंग स्लाट  बुक हो चुके थे। इसी को देखते हुए अब दूसरे दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उज्जैन में उच्च मानकों के साथ प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से रोमांच प्रेमी स्काई डाइविंग का आनंद ले सकेंगे।

पहले संस्करण को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
इसके पहले स्काई डाइविंग कैंप का आयोजन 1 और 2 मार्च को भोपाल में और 3 से 6 मार्च तक उज्जैन में किया गया था। एडवेंचर को पसंद करने वाले पर्यटकों को 10000 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग करवाई गई थी जिसके लिए उन्हें 31270 का चार्ज देना पड़ा था। इस दौरान पायोनियर फ्लाइंग अकादमी की पार्टनर स्काई हाई इंडिया की ओर से ही पूरा संचालन किया गया था। स्काई डाइविंग में जो एयरक्राफ्ट उपयोग किया जाता है वह नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है और यह संस्था यूनाइटेड स्टेट से प्रशिक्षित है। जो भी इस एडवेंचरस स्पोर्ट्स को क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button